Ghazipur News: डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपसी रंजिश के कारण की थी हत्या

On: Monday, July 3, 2023 4:39 PM

Ad

Ad2

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बढईपुर में गत 29जून 2023 को हुए दोहरे हत्याकांड का अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता रविवार को मुखबीर की सूचना पर मिली। बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमे से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त बक्सर स्टेशन से भरौली होते हुए जिला न्यायालय में हाजिर होने जा रहा है। इस सूचना पर तत्परता से मय समस्त पुलिस फोर्स भरौली पर चेकिंग करने लगी। उसी दौरान पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त रविन्द्र बिन्द पुत्र सतिराम निवासी ग्राम बढईपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल (चाकू) को बरामद करते हुए दोहरे हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी कोतवाली मुहम्मदाबाद, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस टीम प्रभारी सुनील तिवारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp