Ghazipur news: डालिम्स सनबीम स्कूल,गांधीनगर राष्ट्रीय स्तर पर गुरुग्राम में सम्मानित

On: Wednesday, January 31, 2024 8:07 PM
---Advertisement---

रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा


गाजीपुर। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त बाराचवर क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रिका ब्रेनफीड द्वारा आयोजित ET TECH X 23-24 में *इनोवेटिव एवम् इंस्पायरिंग स्कूल ऑफ इंडिया अवार्ड* से सम्मानित किया गया । निदेशक हर्ष राय ने कहा कि *राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के पुरस्कार* मेरे स्वयं एवम् समस्त डालिम्स परिवार के लिए प्रोत्साहन का काम करते है । यह पुरस्कार मेरे समस्त सहयोगी शिक्षकगण, छात्र छात्रों एवम् अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से हासिल परिणामों का प्रतिफल है । इसके लिए मैं सभी को सादर धन्यवाद एवम बधाई देता हूं।
प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा राय ने कहा की इस प्रकार के पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है l उन्होंने कहा की *आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ* कर दी गई है एवम् फॉर्म स्कूल पर उपलब्ध है । प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट पर आधारित होगा जिसका आयोजन दो बार किया जायेगा । किसी असुविधा से बचने के लिए उन्होंने इक्षुक अभिभावकों से निवेदन किया की प्रवेश फार्म समय से लेकर समस्त दस्तावेजों के साथ उसको जमा करने का कष्ट करे ताकि कोई समस्या न हो।
डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर की स्थापन प्रमुख समाजसेवी ई अरविन्द राय द्वारा वर्ष 2019 में इस पिछड़े क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा कम पैसों में देने के लिए की गई थी। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर ने इतने कम समय में अनेकों मुकाम हासिल करने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदेव तत्तपर रहने का प्रयास किया है l उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो0 एम एम पंत (पूर्व कुलपति इग्नू) , श्री अरिजीत घोष, वाइस प्रेसिडेंट, सेठ एम आर जयपुरिया ग्रुप, श्री एहसानुल हक,श्री प्रदीप बाबा मधोक, श्री अरुणाभ सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp