दिलदारनगर।अचानक मानसून में बदलाव कारण आंधी तूफान के साथ बूदाबादी हुई।इस कारण स्थानीय स्टेशन से पूरब दिशा में उसियां फ़तेहपुर गांव के मध्य बाईपास रेल फाटक किलोमीटर 694/14 के पास शाम के समय लगभग 5,30 मिनट आंधी से से रेल पटरी पर पेड़ गिर गया था। जिसके कारण अप डाउन का परिचालन लगभग लगभग 30 मिनट बाधित रहा सूचना पर मौके पर पहुंचे रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने रेल पटरी से पेड़ की डाल को हटाए तब परिचालन बहाल हुआ।इस कारण डाउन में दिलदारनगर स्टेशन पर फरक्का एक्स, दरौली स्टेशन पर डीडीयू पटना मेमो पैसेंजर व अप में भदौरा स्टेशन पर 12335 भागलपुर दादर एक्स खड़ी रही।
Ghazipur news: तेज आंधी से ट्रैक पर गिरा पेड़,आधा घंटा तक रहा रेल परिचालन बाधित
By Rahul Patel
On: Sunday, May 12, 2024 4:58 PM

---Advertisement---