
सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत भदौरा गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बचकर भागने के प्रयास में स्कॉर्पियो भी थोड़ी आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची सेवराई चौकी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी अनुसार सेवराई गांव निवासी महेश कुमार गुप्ता 22 वर्ष पुत्र कन्हैया प्रसाद अपने मित्र हरिओम पांडेय के साथ भदौरा विद्युत उपकेंद्र पर बिल जमा करने के लिए जा रहा था। यह अभी भदौरा गांव के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में महेश कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पीछे बैठा हरिओम किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए हैं। भाग रहा स्कार्पियो चालक कुछ दूर आगे जाकर काली माता मंदिर के पास अनियंत्रित हो कर पलट गया। वाहन चालक मौका से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति नाजुक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो चालक शराब के नशे में था जिससे घटना घटित हुई है।
इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

