Ghazipur news: दिलदारनगर अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग,आधा दर्जन किसानों के लगभग 10 बीघे खेत के गेहूं के बोझ जल कर राख

On: Saturday, April 27, 2024 9:00 PM
---Advertisement---


दिलदारनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फूली गांव के पूरब तरफ सिवान में शनिवार की दोपहर 11 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई जिसमें आधा दर्जन किसानों के लगभग 10 बीघे खेत के गेहूं के बोझ जो अभी काट कर खेत में मड़ाई के लिए रखे हुए थे जल कर राख हो गए।
प्राप्त जानकारी के फूली निवासी किसान बंधु यादव की दो बीघा, श्रीनिवास यादव का  दो बीघा ,रामभजन यादव का 6 बिस्वा, आलमगंज के किसान अनंत पाण्डेय का दो बीघा,मुन्ना पाण्डेय का तीन बीघा,पिंटू पाण्डेय पुत्र बुचान पाण्डेय आदि  किसानों का काट कर खेत में मड़ाई के लिए रखे हुए लगभग 10 बीघा  खेत के सैकड़ों बोझ गेहूं जल कर राख हो गए।लोगो की तत्परता से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका नहीं तो बगल में  खड़ी गेहूं की फसल में अगर आग पकड़ लेती तो फूली से लेकर आलमगंज तक सैकड़ो बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो जाती। मौके पर पहुंची अग्नि शमन विभाग की छोटी गाड़ी से फायर कर्मियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन प्रचंड गर्मी की वजह से आग ने इतना जल्दी विकराल रूप धारण कर लिया की दर्जनों बीघा गेहूं की फसल को बचाया न जा सका।वही खेत में रखे एक किसान के भूसे में भी आग लग गई जो काफी देर तक जलता रहा, छोटी गाड़ी होने की वजह से पानी जल्दी ही खत्म हो गया जिसके कारण फायर कर्मियों के द्वारा दुबारा पानी भर कर आग को पूरी तरह से बुझाया गया।मौके पर तत्काल  दिलदारनगर थाने की पुलिस टीम भी पहुंच गई।मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल फिरोज अहमद ने बताया की  मौका मुआयना करके क्षतिपूर्ति हेतु तहसील प्रशासन को  रिपोर्ट भेज दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp