Ghazipur news: दिलदारनगर अमोरा गांव के पास लावारिस बाइक मिलने से फैली सनसनी

On: Saturday, April 27, 2024 9:05 PM
---Advertisement---


सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर थाना अंतर्गत अमोरा गांव के समीप झाड़ियां में आज एक लावारिस बाइक मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने लावारिस बाइक देखकर अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। जिससे मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वाहन पंजीकरण संख्या यूपी 61 डब्ल्यू 2129 नंबर की पैशन प्रो गाड़ी झाड़ियां में पड़ी हुई थी गाड़ी में चाबी लगा हुआ था वहीं पास में ही एक हेलमेट भी पड़ा हुआ था। आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं वयाप्त हैं। इस बाबत देवल चौकी इंचार्ज शिवपूजन बिंद ने बताया कि रात्रि 1:00 बजे के करीब एक व्यक्ति शराब की नशे में पैदल आते दिखाई दिया जिसे गस्त कर रहे हैं पुलिसकर्मियों ने रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह देवल एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक कहीं झाड़ियां में गिर गई है। वह आंशिक रूप से चोटिल भी हुआ था। जिसे पुलिसकर्मियों के द्वारा चौकी पर ही रात्रि विश्राम कराया गया सुबह उसके रिश्तेदारों से सुपुर्दकी नामा लिखवा कर उसे भेज दिया गया। लावारिस बाइक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp