Ghazipur news: नगर पालिका अध्यक्ष जमानिया के खिलाफ सभासदों ने तहसीलदार को पत्रक सौंप टेंडर निरस्त करने की मांग की

On: Saturday, June 22, 2024 4:18 PM

Ad



जमानिया। नगर पालिका अध्यक्ष के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर सभासदों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी के नामौजूदगी मे तहसीलदार देवेंद्र यादव को पत्रक सौंप कर टेंडर निरस्त करने की मांग की।
नगर पालिका क्षेत्र के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि अध्यक्ष द्वारा सभासदों को गुमराह करते हुए बिना बोर्ड की बैठक बुलाए ही नवीन कार्य हेतु प्रस्ताव बनवाया और मनमाने तरिके से टेंडर निकाला गया है। आनन पहनन मे निकले गये टेंडर मे भी कई त्रुटिया है। बतादे की टेंडर अप लोधी व खुलने मे मात्र 11दिन का समय दिया गया है। ज़ब की 30 जून2021 नगर विकाश विभाग के शासनादेश मे वर्णित S. O. P ( मानक संचालन प्रक्रिया ) के अंतर्गत ई टेंडेंरिग मे  न्यूनतम 21 दिन का समय दिया जाना अनिवार्य है। सभासदों का कहना है कि नगर के विभन्न वार्डो में हैंडपंप‚ स्टीर्ट लाईट‚ सड़क आदि खराब है। जिससे जनता परेशान है। जिस पर बोर्ड की बैठक बुलाकर चर्चा करने की जरूरत है, लेकिन बोर्ड की बैठक न बुला कर सभासदों को गुमराह करते हुए अपने नाम से एक प्रार्थना पत्र तैयार कर उस पर हस्ताक्षर करवा लिये और उसका टेंडर भी नीलनिकलवा दिए, जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और ज़ब तक हम सभासदो के आवेदन पर टेंडर निरस्त या निस्तारण न हो जाय तब तक टेंडर को न खोला जाय।  जिस पर तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा की आपके आवेदन को उपजिलाधिकारी महोदय के पास आपकी समस्या का निस्तारण करने के लिए भेज दिया जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।ने  उक्त मौके पर सभासद सचिन वर्मा,राहुल वर्मा‚ प्रमोद यादव‚अंजनी कुमार गुप्ता,मनीष सिंह यादव‚ राज चौधरी, रोहित शर्मा, करीम आदि सभासदगण मौजूद रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp