…ग्रामीण एरिया का दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला एक मात्र सम्पर्क मार्ग…
नगसर । स्थानीय क्षेत्र के असाव सोनहरिया मार्ग की मरम्मत किए अभी तीन महीने भी नही हुआ कि जगह जगह सड़क धंसने से लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है जिससे आमजन परेशान है । क्षेत्रीय लोगो मे आमचर्चा बना हुआ है कि कभी भी इस मार्ग पर बड़ा हादसा हो सकता है और विभाग हादसे का इंतजार कर रहा है।
ग्रामीण एरिया का दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह एकमात्र सम्पर्क मार्ग है इस मार्ग पर सैकड़ो तिपहिया वाहन चलाकर अपना भरण पोषण करते है लेकिन सभी लोग लोग किसी अनहोनी से डरकर इस मार्ग पर चलने से बच रहे हैं।
पी डब्लू डी के एस डीओ आरके पाल ने बताया कि कार्य ठीक ढंग से हुआ है लेकिन सड़क टूटने और गड्ढा को जांच कराकर तुरंत मरम्मत कराया जाएगा।
