Ghazipur News: न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा परमानंदपुर(बघोल) में सकुशल हुई संपन्न,विशाल, आकांक्षा, शिखा गौतम रही प्रथम विजेता

On: Saturday, October 14, 2023 8:45 AM



*प्राथमिक विद्यालय बद्दुसराय के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा विशाल, आकांक्षा, शिखा गौतम रही प्रथम विजेता*

बिरनो/गाजीपुर:- गाजीपुर जिले के बिरनो विकासखंड के परमानंदपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान जीउत पासवान ने किया वही मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया
बता दें की प्राथमिक विद्यालय बद्धुसराय की टीम विजेता हुई जिसमें दौड़ में विशाल 100मीटर, आकांक्षा100मीटर, शिखा गौतम 400 मीटर, लंबी कूद विशाल। बालिकाओं द्वारा कबड्डी में बघोल प्रथम विजेता परमानंदपुर द्वितीय रही जूनियर खोखो कबड्डी विजेता में बाघोल द्वितीय अफजलपुर लंबी कूद में बालिका रंजना प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर प्रथम रही। इसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि खेलकूद से न केवल शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है ,खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यदि ग्रामीण प्रतिभाओं को कुशल मार्गदर्शन मिलेगा तो वह भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों को खेलकूद में बाहर चलकर प्रतिभा करना चाहिए इसमें शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगीl प्रतियोगिता में विशेष आभार अ०प्रेमप्रकाश जी का रहा। प्रतियोगिता कराने में विशेष योगदान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश जी का रहा।इसके दौरान विशिष्ट अतिथि महातिम यादव (अध्यक्ष प्रेमप्रकाश प्रा०शि०संघ बिरनो),प्रेम प्रकाश यादव (मंत्री प्रा०शि०संघ बिरनो),उषा यादव (प्र०अ०उच्च प्रा०वि०बिरनो),
क्षेत्र पंचायत सदस्य केशव कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय खेल प्रभारी राजेश यादव, विद्यालय शिक्षक संघ राजकुमार कुशवाहा,अध्यापक सन्तोष,प्रेमप्रकाश अजय, संजय राजकुमार,राजेश, सौरभ अध्यापिका सुनीता, आरती, ममता बबिता,मौजूद रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp