Ghazipur News: पी० जी० कालेज में प्रवेश परीक्षा का जारी हुआ टाइमटेबल

On: Friday, July 7, 2023 2:25 PM
---Advertisement---

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की प्रवेश परीक्षाएं आगामी 12 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 के बीच आयोजिन होगी। ज्ञातव्य है कि पी. जी. कालेज ने अपने यहां स्नातक और परास्नातक के प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि पहले ही 30 जून 2023 से बढ़ा कर 10 जुलाई 2023 कर दी गयी थी। प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस सम्बन्ध में बताया कि छात्रों एवं अभिभावकों की मांग परप्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इसी क्रम में प्रवेश परीक्षा की नयी समय-सारिणी जारी कर दी गयी है। स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विषयों के प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम महाविद्यालय की वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र महाविद्यालय के वेबसाइट पर एक दिन पहले लोड किया जायेगा जिसे डाउनलोड करने के पश्चात प्रवेश पत्र की छायाप्रति लेकर परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रवेश परीक्षा के क्रम वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा और उसी क्रम में आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp