Ghazipur news: पी जी कालेज में परिवहन मंत्री का स्वागत

On: Wednesday, August 14, 2024 5:35 PM




गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह बुधवार को पी जी कॉलेज पहुंचे । परिवहन मंत्री के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे। उनका स्वागत प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय और कुलानुशासक डॉ० एस० डी० सिंह परिहार सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर किया। इसके बाद प्राचार्य कक्ष में परिवहन मंत्री ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से मिलने के क्रम में सभी से परिचय जाना। प्राचार्य कक्ष में ही महाविद्यालय की विवरणिका भेंट स्वरूप परिवहन मंत्री को प्राचार्य की ओर से दी गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम कार्यों के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए महाविद्यालय की ओर से एक अनुरोध पत्र भी परिवहन मंत्री को सौपा गया। अनुरोध पत्र के जरिए परिवहन मंत्री से पी० जी० कॉलेज चौराहे से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर तक के लिए परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया। इस अनुरोध पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सकारात्मक जवाब दिया। उनकी ओर से कहा गया कि जल्दी ही वह परिवहन विभाग के सक्षम अधिकारियों के संग बैठक कर इस बाबत निर्णय लेंगे। विद्यार्थियों के हित में गाज़ीपुर के पी० जी० कॉलेज चौराहे से जौनपुर तक बस का संचालन करने पर उनके विभाग की ओर से जल्द करने पर विचार किया जाएगा।
परिवहन मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में  डॉ० जी सिंह, डॉ० एस एन सिंह, डॉ० अरूण कुमार यादव, डॉ० रामदुलारे , डॉ एस० एस० यादव, डॉ० के० के० पटेल ,संजय श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह , घनश्याम आदि रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp