Ghazipur news: फंस गये आलमपुर के ग्राम प्रधान,पी.डी ने जांच कर एफआईआर दर्ज करने की कही बात

On: Friday, December 29, 2023 1:47 PM
---Advertisement---



‘खबर देखा के हम्में फांसी लगवा दिहा’, मामला हुआ गंभीर



गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के बदले में लाभार्थियों से गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध धनउगाही करने का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिनों करंडा क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि का धनउगाही करते समय का वीडियो वायरल होने व एक और प्रधान द्वारा उगाही करने का मामला सामने आने के बाद अब एक बार फिर से एक ग्राम प्रधान के पति पर रूपए लेने का आरोप लगा है। बीते दिनों देवकली ब्लॉक के आलमपुर गांव की प्रधान के पति केदार बिंद पर पीएम आवास योजना के कई लाभार्थियों से 10 से 20 हजार रूपए वसूली का गंभीर आरोप लगा था। इस आरोप की पुष्टि के लिए जब केदार बिंद से पूछा गया तो जैसे वो भड़़क उठे थे। और कहा कि था जब से प्रधान बने हैं, तब से आरोप लग रहा है। लेकिन बात यहीं तक नहीं रही फिर ग्राम प्रधान ने भोजपुरी में कहा था कि ‘कौउनो बात ना, खबर देखा के फांसी लगवा दिहा।’ यानी उनका कहना था कि ये खबर दिखाकर मुझे फांसी लगवा दीजिए।



वर्जन –


पीएम आवास वसूली मामले में बहुत ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज भी कराई गई है,सचिवों के ऊपर भी कार्यवाही की गई है। मामले की जांच कराकर ग्राम प्रधान को दोषी पाये जाने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी – राजेश यादव, जिला परियोजना निदेशक गाजीपुर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp