गाजीपुर। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स ने मुहम्मदाबाद तहसील के दुबिहां मोड़ लट्ठूडीह में खाद्य पदार्थों के कुल 42 नमूनों की जांच किये। इसके अलावा नगरपालिका परिषद गाजीपुर में एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से दूध के दो नमूनें, पनीर का एक नमूना, दूध से बे मिठाई के 13 नमूने, अन्य स्वीट्स के चार नमूने, मसालों के सात नमून, तेल के चार नमूने, दाल के पांच नमूने, चटनी के छह नमून लिये गये। जिसमे मिल्क स्वीट्स के पांच नमूनों और हल्दी मसाला के एक नमूना मानक के अनुरुप नही पाया गया। इस मौके पर वैन के संचालक मुहम्मद हनीफ, लैब टैक्निशियन आरपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह, उपस्थित थे।
Ghazipur news: फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स ने लिए 42 खाद्य पदार्थों के नमूने, छह हुए फेल
By Rahul Patel
On: Tuesday, December 19, 2023 12:36 PM

---Advertisement---