Ghazipur news: बिजली आपूर्ति की बदहाल दशा को लेकर गा़मीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

On: Tuesday, September 24, 2024 12:34 PM
---Advertisement---



गाजीपुर ।  भांवरकोल क्षेत्र के  शेरपुर  फीडर सहित क्षेत्र में  बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति एवं  समस्याओं को लेकर शेरपुर के गा़मीणों का प़तिनिधी मंडल दिनेश राय चौधरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर ज्ञापन में ग्रामवासियों ने  48 घंटे का दिया अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि बिदुत आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की गई तो इस मामले को लेकर जनआंदोलन को बाध्य होंगे। गा़मीणों का कहना था कि शेरपुर में आपूर्ति हेतू तीन दशक पूर्व लगे तार काफी जर्जर हो चुके हैं। हालत यह है कि आज दिन बिजली तारों के चलते आपूर्ति बाधित हो रही है।हालत यह है कि पिछले  तार टूटने ओवरलोड व ट्रिपिंग की समस्या से इस गर्मी के मौसम में  लोग हैं बेहाल है। शेरपुर फीडर के तार बदलने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जहां तक बिजली आपूर्ति की बात है  24 घंटे में मु 4 से 5 घंटे सप्लाई ही गा़मीणों को  मिल पा रही है। उपर से  2 मिनट में ओवर लोड के बाद ट्रिपिंग या तार टूटने से सप्लाई बाधित हो जा रही है। जिससे आम जन व क्षेत्रीय किसान काफी हलकान है। जिसपर एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात गा़मीणों को आश्वासन दिया कि शेरपुर फीडर के जर्जर तार शीघ्र बदलवा कर बिजली आपूर्ति नियमित कराई जाएगी। प़तिनिधी मंडल में चौधरी दिनेश चंद्र राय, राजेश राय बागी, समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय उफऀ बुचू बाबा ओमप्रकाश राय, मनोज राय, पवन राय, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp