Ghazipur news: बिरनो तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने मोटरसाईकिल सवार को मारी जबरदस्त टक्कर,हुई मौत

On: Tuesday, March 12, 2024 2:43 PM
---Advertisement---


गाज़ीपुर।  बिरनो थाना क्षेत्र में पिरथीपुर गांव निवासी मगंलवार की सुबह सरसो का खेत देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मारा टक्कर टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह मृतक रमेश कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय चंद्रजीत कुशवाहा उम्र 47 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने घर से कुछ दूरी पर सरसों का खेत देखने के लिए गए हुए थे खेत देखकर वह बिरनो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर अभी पहुंचे ही थे की आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया गाड़ी की टक्कर की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में स्थानीय पुलिस और परिजनों को सूचना दिया इस घटना की सूचना मिलते ही बिरनो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई। जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल को मृत घोषित कर दिया ।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद भाग रही कर को चालक समेत कब्जे में ले लिया गया है वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है परिजनों को सूचना दे दिया गया है उनके द्वारा जो भी लिखित प्राप्त होगी उस आधार पर कार्रवाई किया जाएगा वहीं मृतक के घर पर पत्नी समेत बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के चार पुत्र है संदीप कुशवाहा ,प्रवीण कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा हैं एक भरा पूरा परिवार में मौत की ख़बर सुनते ही कोहराम मच गया मृतक की पत्नि तारा देवी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp