Ghazipur news:  भरौली गोलंबर पर सवारी बैठाने के लेकर हुई चाकूबाजी आटो चालक संजय यादव घायल

On: Tuesday, October 1, 2024 5:15 PM


बलिया/नरही थाना क्षेत्र के भरौली स्थानीय चौराहे पर देर शाम दो आटो चालक आपस में भिड़ गए।जिसमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। चाकू मारकर भाग रहे दूसरे चालक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
संजय यादव 43 वर्ष और कृष्णा खरवार 35 वर्ष दोनों  शाहनिन्दा, थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर के निवासी हैं। और दोनों आटो चलाते हैं।
दोनों के बीच मुहम्मदाबाद में सवारी बिठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें कृष्णा खरवार को संजय यादव ने मार दिया था। फिर संजय यादव की आटो से ही दोनों भरौली आए और यहां कृष्णा ने संजय को अचानक चाकू मार दिया।
चाकू लगने के बाद संजय यादव भागते हुए पुलिस पिकेट पर पंहुचा जबकि कृष्णा को चौराहे पर मौजूद लोगों ने भागते समय पकड़ लिया।
भरौली चौराहे पर चेकिंग कर रही नरहीं पुलिस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं चली गई…

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp