Ghazipur news: भांवरकोल उन्मुखीकरण कार्ययक्रम में ग्राम प्रधान हुए सम्मानित

On: Monday, November 11, 2024 3:09 PM

रिपोर्ट राहुल पटेल

Ad




भाँवरकोल । ब्लॉक संसाधन केन्द्र के प्राँगण में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्ययक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश राय, विशिष्ट अतिथि बीडीओ कमलेश यादव, एडीओ, आई एस बी राजेन्द्र कुमार एवं बीईओ  द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्ययक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कम्पोजिट विद्यालय भाँवरकोल की बच्चियों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा विशेष प्रदर्शन भी किया गया तथा बीईओ निलेन्द्र कुमार चैधरी द्वारा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके, अंगवस्त्रम एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालयों में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्याह्न भोजन, स्मार्ट क्लास, डीबीटी इत्यादि के विषय में अमित राय एवं आलोक द्विवेदी द्वारा उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी। विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। सतीश राय ने कहा कि प्रधान एवं प्रधानाध्यकपकों के आपसी समन्वय से विद्यालय का विकास हमेशा होता रहेगा। बीडीओ कमलेश यादव ने कहा कि मेरे स्तर से जितना सम्भव होगा मैं हमेशा विद्यालय विकास में अपना सहयोग देता रहूँगा।
    इस अवसर पर रामाशंकर यादव, राजेश यादव, नीरज राय, संजय राय, विनय मिश्र, रत्नाकर द्विवेदी, शशिभूषण, बिन्देश, तुलसी प्रसाद, सलाहुद्दीन, राजन राय, बिट्टू, समीर, ममता देवी, त्रिलोचना, माया, शोभा इत्यादि शिक्षक शिक्षिका एवं ग्राम प्रधानों के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp