Ghazipur News: भांवरकोल कुंडेसर घर में घुस रहें चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

On: Friday, July 21, 2023 4:38 AM

पत्रकार राहुल पटेल

Ad

‌गाजीपुर भांवरकोल थानाक्षेत्र कुण्डेसर वार्ड नंबर 1 में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से जहां दहशत का माहौल है वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन घटनाओं पर पर्दाफाश में लगी है। गुरुवार रात कुंडेसर परती मुहल्ले करने गए चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। इससे चोरी होने से बच गई।
थानाक्षेत्र में चोरों के हौसले पस्त कर पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। गुरुवार रात करीब तीन चोर कुंडेसर परती मुहल्ले में घुस गए और एक के बाद एक दो घरों में चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, गृहस्वामियों के जग जाने पर चोर भाग निकले। मुहल्ले में रहने वाले संतोष
के अनुसार चोर उनके घर में पिछे के रास्ते घुसे इस बीच उनकी आंख खुलने पर शोर मचा दिया तो चोर उल्टे पांव भाग निकले। शोर शराबा सुन कर मुहल्ले के अन्य लोग भी घरों के बाहर आग गए और चोरों को दौड़ा लिया। चोर बासवाडी होते सिवान की ओर भागने में सफल हो गए। यहीं के रहने वाले ललिता देवी, डिम्पल पटेल, मनोज, संजीव, कमलेश, मिंटू, दीनदयाल, सन्नी, अशोक पाल , जयराम, ब्रिजेश आदि ने बताया कि चोरों का घरों में घुसना आम हो गया है और पुलिस घटना की जानकारी होने पर पहुंची जांच कर रही है

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp