Ghazipur news: भांवरकोल के चक अहमद कला ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 लाख का दिया  पुरस्कार

On: Tuesday, April 9, 2024 12:29 PM



रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा



संवाद सूत्र, गाजीपुर /  भावरकोल के  पंचायत में उत्कृष्ट विकास कार्य कराने के कारण ग्राम पंचायत चक अहमद कला की ग्राम प्रधान सिंधु राय को वर्ष 2023- 24 में कराए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया है । इस पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम प्रधान को प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 लख रुपये प्राप्त हो चुके हैं। इसके पूर्व वर्ष 2022-23 में भी इस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को इसी पुरस्कार के लिए चुना गया था।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमलेश राय ने बताया कि श्रीमती सिन्धु राय गांव में निर्माण कार्य, साफ सफाई एवं कायाकल्प व पेंशनग्रामपंचायत चक अहमद कला में पंचायत भवन निर्माण
अनुमानित लागत  1450000 रुपए
सामुदायिक शौचालय निर्माण
अनुमानित लागत  700000   रुपए
पूर्व माध्यमिक विद्यालय का चाहर दिवारी निर्माण कार्य
अनुमानित लागत 500000 rupye
प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स निर्माण कार्य
अनुमानित लागत 200000 Rupaye
शेषनाथ राय के घर से पीडब्ल्यूडी रोड तक ढक्कनदार नाली एवम सीसी निर्माण कार्य अनुमानित लागत 300000,रुपए
लालचंद यादव के घर से उपेंद्र खरवार के घर तक ढक्कनदार नाली एवम इंटरलॉकिंग कार्य
अनुमानित लागत 230000 रुपए
हीरामन राम के घर से छोटू राम के घर तक सीसी निर्माण कार्य
लागत  140000 रुपए
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बालक बालिका शौचालय निर्माण कार्य लागत 150000
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दिब्यांग शौचालय निर्माण कार्य
लागत 125000
प्राथमिक विद्यालय में बालक बालिका शौचालय निर्माण कार्य
लागत 150000
प्राथमिक विद्यालय में दिब्यांग शौचालय निर्माण कार्य
लागत 125000
ग्राम पंचायत में १२० बृद्धा पेंशन
ग्राम पंचायत में ११ विधवा पेंशन
ग्राम पंचायत में २४ प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया गया
ग्राम पंचायत में ३ दिव्यांग आवास का निर्माण किया गया
ग्रामपंचायत में पंचायत भवन के सामने पीपल के वृछ का चबूतरा निर्माणकार्य आदि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक अधिक से अधिक पहुंचाने के लिए किए गए कार्यों के लिए मिला है। इस प्रकार के पुरस्कार से उनका मनोबल  बढ़ा और बढ़ेगा  इसके साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमलेश राय ने प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और अपने ग्राम सभा के लोगों को हेलो अपने ऊपर आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया@कृष्ण कुमार मिश्रा

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp