भांवरकोल। क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव में सावऀजनिक खलिहान पर अवैध कब्जा हटवाने के मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद तहसील प्रशासन जागा। मौके पर लेखपालों की टीम ने मौके पर जाकर खलिहान के लिए सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 272 एवं 273 पैमाइश किया। इस मौके पर पैमाइश के बाद अतिक्रमण करने वालों को बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर खलिहान से अवैध अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा सम्बंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञात हो कि पलियां गांव निवासी अजय यादव ने सावऀजनिक खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील दिवस पर कई पा़र्थना पत़ दिया। लेकिन तहसील प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। तहसील प्रशासन के नकारात्मक रवैये से आजिज अजय ने इस मामले की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आनन-फानन में लेखपालों की टीम मौके पर पहुंच पैमाइश कर अपनी रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को भेज दिया है।
