भावरकोल ब्लॉक अंतर्गत बाढ़ से विशेष रुप से प्रभावित गाव शेरपुर, धरमपुरा, फिरोजपुर ,सेमरा, वीरपुर ,में जहां पर गंगा का पानी संपर्क मार्गों पर आ गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक सिंह ने पशु इलाज के लिए बाढ़ चौकी शेरपुर खुर्द अजय कृष्ण व सेमरा कृष्ण यादव की तैनाती में तत्काल चालू कराकर,पशुपालकों को आश्वस्त किया कि, किसी भी प्रकार की पशुओं को दिक्कत हो तो, तुरंत अपने नजदीकी बने बाढ़ चौकी कैम्प पर जाकर अपने पशुओ का निःसुल्क इलाज कराए । पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालकों को दिया निर्देश , की अभी वर्तमान समय में गागा नदी के पानी की स्थिति बढ़ाव है। इसलिए आप सभी पशुपालकों से एक आग्रह है कि, आप अपने पशुओं को ऊंचे जगहो पर एवं अपनी देखरेख में ही रखें।तथा विषैले जीव जंतुओं को अपने पशुओं से दूर रखे।मौके पर उपेंद्र , मारकंडे , संदीप , अजय,गोलू , सुरेंद्र , रवि, राजू ठाकुर,पंकज ,अनुज ,संजीत, अशफाक, एवं पशु पालन विभाग भावरकोल तथा ग्रामवासी आदि लोग उपस्थित रहे।
Ghazipur news: भांवरकोल पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने किया बाढ़ क्षेत्र का जायजा, दिए निर्देश
By Rahul Patel
On: Monday, September 16, 2024 3:00 PM
">






