Ghazipur news: भांवरकोल पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

On: Tuesday, March 26, 2024 10:48 AM
---Advertisement---




भांवरकोल। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में रविवार की शाम अवैध देशी तमंचे के साथ एक युवक  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक भुवाल यादव इसी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि होली आदि त्योहार पर सतर्कता की दृष्टि से क्षेत्र में सांदिग्ध ब्यक्तियों एवं वाहनों की जांच में थाने के एस आई अश्वनी प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ  क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तेतरिया गांव में एक युवक अवैध तमंचे के साथ खडा़ है। सूचना मिलते ही समय रहते  पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख युवक भागने लगा लेकिन हमराही पुलिस कर्मियों ने उसे  गिरफ्तार कर लिया।  तलाशी लेने पर  उसके पास 315 बोर का देशी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पशुतस्करी सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार युवक को  25 आर्म्स एक्ट में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल आकाश सिंह,शुभम यादव आदि शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp