Ghazipur news: भांवरकोल में पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार इनामिया बदमाश गिरफ्तार, दूसरा साथी फरार

On: Monday, January 1, 2024 3:21 AM
---Advertisement---

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। खबर भांवरकोल से है जहां अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भांवरकोल व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निकास द्वार पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की गोवंश लदी बोलेरो से कुछ गौतस्करों करीमुद्दीनपुर की तरफ से सर्विस लेन पकड़ कर आ रहे हैं जो बिहार जायेंगे। उक्त सूचना से सर्व संबंधित को सूचित कराते हुए थाना भांवरकोल न स्वाट टीम के द्वारा अवथही मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी कि समय करीब 03.30 बजे करीमुद्दीनपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो आता देख पुलिस व एसओजी टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो चालक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की और बोलेरो को अवथही की तरफ लेकर भागने लगा जिसपर संयुक्त टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो अवथही-पखनपुरा लिंक रोड के दाहिने गाड़ी लगाकर बोलेरो सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की जाने लगी जिसके आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा उसका 01 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर कर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल, गाज़ीपुर भेजा गया। उक्त घायल बदमाश जनपद बाराबंकी व जनपद गाज़ीपुर से रु 25,000 का इनामिया भी है। घायल बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
घायल बदमाश संतोष राजभर पुत्र रामअशीष राजभर निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाज़ीपुर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp