Ghazipur news: भांवरकोल में रहस्यमय परिस्थितियों में मजदूर का मिला शव

On: Tuesday, July 30, 2024 4:03 PM



गाजीपुर : भांवरकोल क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे ब्लॉक मुख्यालय के पास मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय फूलचंद पांडेय के रूप में हुई। शव मिलने की खबर के साथ ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूलचंद पांडेय मजदूरी का काम करते थे। वह लखनऊ से 6-7 अन्य मजदूरों के साथ सुखडेहरा गांव में मजदूरी के काम पर आए थे। काम के दौरान उनके हाथ में चोट लगी थी और तबीयत बिगड़ने पर उनके साथी मजदूरों ने उन्हें तीन पहिया वाहन में बैठाकर घर भेज दिया। फूलचंद भवांरकोल चट्टी पर टेंपो से उतरकर ब्लॉक मुख्यालय के सामने एक दुकान पर बैठे थे। दुकान पर कुछ बात करते हुए वह अचानक झिलमिलाकर गिर पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर से उसके परिवार को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp