गाजीपुर।दिनांक 30.12.2024 को प्रातः में ग्राम शेरपुर परगना व तहसील मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में आग लगने से 14 झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिसमे एक जनहानि हुईं तथा कोई भी पशु हानि नहीं हुई है। आज दिनांक 01.12.2024 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गाजीपुर द्वारा आग से प्रभावित पीड़ित परिवार को राहत सामग्री जिसमें 5 किलो आलू ढाई किलो प्याज जमीन पर बिछाने के लिए दरी दो कंबल 2 किलो दाल 5 किलो चना एक बंडल बिस्किट 1 लीटर सरसों तेल आधा किलो गुड एवं 1 किलो लाई प्रदान की गई। राहत सामग्री उपलब्ध कराने के उपरांत पीड़ित परिवार द्वारा प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था कराने हेतु मांग की गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने संबंधित बीडीओ और तहसीलदार मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल प्रकाश की व्यवस्था और साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। मौके पर उप जिलाधिकारी महम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार राम जी, बीडीओ कमलेश यादव , जिला आपदा विशेषज्ञ एवं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शेरपुर जयानंद राय तथा थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहें।
