Ghazipur news: भांवरकोल सफाई के निर्देश के बावजूद कर्मियों की कार्यशैली से शासन की मंशा पर फिर रहा पानी

On: Saturday, December 21, 2024 6:37 PM
---Advertisement---



भांवरकोल ( गाजीपुर )। गांवों में साफ सफाई के लिए प्रदेश सरकार तमाम कवायद के बावजूद सफाई कर्मियों की कार्यशैली  शासन की मंशा पर पानी  फिर रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से  पंचायतों  में- प्रचार प्रसार के माध्यम से सफाई को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके बावजूद पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों की मिली भगत से सफाई कर्मी मौज काट रहे हैं। इसकी एक बानगी देखिए। भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के मनियां ग्राम पंचायत में तैनात एक सफाई कर्मी  अर्जुन कुशवाहा भांवरकोल क्षेत्र के देशी शराब के ठेके पर सुबह से शाम तक  नमकीन आदि चिखना बेचता है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस गांव की साफ सफाई कैसे हो रही होगी। जबकि इस ग्राम पंचायत में कुल तीन सफाई कर्मी तैनात हैं। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना था कि वह सफाई कर्मी का गांव में कभी दर्शन नहीं होता वह प्रधान के यहां हाजिरी लगाकर गायब हो जाता है। उक्त सफाई कर्मी सफाई का काम छोड़ वह शराब की दुकान पर चिखना आदि सामान बेचता है। जबकि हर माह  वेतन आहरित करता है। इस सम्बन्ध में जब मनियां के ग्राम प्रधान गोपाल प़साद से बात की गई तो प्रधान ने भी स्वीकार किया कि सुबह आता जरूर है। लेकिन वह दिन भर शराब की दुकान पर चिखना आदि सामान बेचता दिखता है। उसे इस कार्य के लिए कई बार मना किया गया है। बहरहाल जाहिर सी बात है कि ऐसे में कर्मियों पर सचिवों एवं प़धानों के काकटेल से ऐसे में कर्मियों की कार्यशैली के चलते गांवों की सफाई रामभरोसे चल रही है। इस सम्बन्ध में  खंड विकास अधिकारी  कमलेश कुमार यादव से पूछे जाने पर बताया कि इस प्रकृण की जांच कराकर इसके बिरूद्ध बिभागीय कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp