Ghazipur news: भांवरकोल सोनाड़ी रेवसड़ा मार्ग पुलिया टूटी आवागमन प्रभावित

On: Thursday, August 1, 2024 4:11 PM

रिपोर्ट राहुल पटेल

Ad

गाजीपुर:  भांवरकोल क्षेत्र  के नजदीकी ग्राम  सोनाडी एवं रेवसडा गांव के बीच दोनों गांवों को जोडऩे वाली दोनों एवं अन्य गांवों के बीच में बनी एक पुलिया क्षतिग्रस्त है यहां से गुजरने वाले लोगों को दूसरा रास्ता ना होने पर अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजर रहे हैं। इसी कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग चोटिल हो चुके हैं। यह सब होने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है। लेकिन अभी तक वहां पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि गैर जिम्मेदार अधिकारियों उदासीनता के चलते यहां पर मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है। जिस कारण लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गांव के रहने वाले लोगों बताया कि रेवसडा गांव और सोनाडी गांव की सीमा के बीच गुजरी नहर में बनी इस पुलिया का निर्माण करीब १५ वर्ष पूर्व किया गया था। जहां पर दोनों एवं अन्य गांव के लोगों का आवा गमन रहता है।  पहले से पुलिया में कई दारारें आ गई थी। जिसकी मरम्मत कराने के लिए ग्रामीण ने अधिकारियों को अवगत  लेकिन समय पर किसी प्रकार की मरम्मत नहीं होने से । उन्होंने बताया कि अब पुलिया पूरी तरह से टूट कर छतिग्रस्त हो चुकी है। जिसपर किसी भी अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दोनों गांवों के बीच एक मात्र रास्ता इसी पुलिया से होकर गुजरता है। जिससे दोनों गांव के लोगों को आज भी अपनी जान जाखिम में डालकर छतिग्रस्त पुलिया से गुजर रहे हैं। लोगों ने बताया कि कई लोगों यहां से निकलते समय चुटहिल हो चुके हैं। लोगों ने पुलिया की मरम्मत के लिए मांग कि है

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp