Ghazipur news: भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना ने जोगा मुसाहिब गांव में दो सीसी रोड का किया लोकार्पण

On: Thursday, September 5, 2024 6:10 PM
---Advertisement---



गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के जोगामुसहिब में  लगभग नौ लाख छिहत्तर हजार और लगभग 20 लाख लागत से बनी दो सीसी सड़क  का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के हाथों किया गया गया।इस अवसर पर आयोजित  कार्यक्रम  में शिक्षक दिवस होने के कारण शिक्षकों को अंगवस्त्रम और  स्मृति चिह्न प्रदान किया गया ।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे इस विकासखंड का एक भी ऐसा गाँव नही रहेगा जिसमे आने जाने के रास्ते का निर्माण न हो।क्षेत्र की जनता से अपील किया कि अगर किसी गांव में ऐसी समस्या है तो वे उन्हें अवगत कराएं।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल राय मुन्ना व दुर्गा राय , रबीन्द्र राय,जिलामंत्री रबिन्द्र नाथ राय,विमलेश राय,शशांक शेखर राय,ग्राम प्रधान संजू राय,उपेंद्र राय,आत्मेश  मिश्रा,राजेश ,शिवनारायन राय,प्रभुनाथ राय आदि मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता शिवनारायण राय व आभार शशांक राय व संचालन शारंग राय ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp