Ghazipur news: भारतीय चौरसिया महासभा द्वारा आयोजित एकदिवसीय सामाजिक, राजनीतिक समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

On: Sunday, June 16, 2024 5:35 PM



सेवराई। भारतीय चौरसिया महासभा कराएगा गाजीपुर में अपने स्वजातीय समाज का जनगणना। पूर्वांचल के जनपद गाजीपुर में भारतीय चौरसिया महासभा रजिस्टर्ड सामाजिक संगठन के बैनर तले जिला कार्यसमिति गाजीपुर द्वारा आयोजित एकदिवसीय सामाजिक, राजनीतिक समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पारसनाथ चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि सुभाष चौरसिया प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया एवं राजन प्रतीक चौरसिया युवा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ उत्तर प्रदेश एवं जिलाध्यक्ष गाजीपुर अमित चौरसिया सहित क्षेत्र के विभिन्न वर्गों से आए जनप्रतिनिधि और सामाजिक साथियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस दौरान विशेष रूप से ओबीसी समाज के साथ साथ भूमिहार, ब्राह्मण समाज और अन्य वर्गों के लोगो के गौरवमय उपस्थिती में बैठक और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व सभी मुख्य अतिथियों सहित जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया ने जनपद के जमानिया विधानसभा के कई गांव में भ्रमण कर जनसंपर्क भी किया।

उक्त अवसर पर वक्ताओं ने समाज को एकजुट एकत्रित व संगठित रहने का संदेश दिया। समाज को शिक्षित और सुरक्षित एकजुट करने पर अपना विचार रखा। इस अवसर पर संगठन के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष राजन प्रतीक चौरसिया ने चौरसिया समाज के राजनीतिक भागीदारी पर अपना विचार रखा और संगठन सदस्यता अभियान और गाजीपुर में चौरसिया समाज के जनगणना कराने का भी माननीय प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से घोषणा किया। उक्त अवसर पर लखनऊ सहित पूर्वांचल के बलिया, मऊ, चंदौली, वाराणसी, सहित कई जनपद के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपना अपना विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामअवध चौरसिया ने किया।


उक्त अवसर पर संतोष राय, बल्लू राय, संतोष राय सेवा निवृत पीसीएस अधिकारी, मनोज राय और मनोज चौरसिया,  बृजेश चौरसिया, गौरव चौरसिया, अमित चौरसिया, गोरख यादव, आशीष यादव, राम मोहन चौरसिया, बबलू चौरसिया, पारस चौरसिया, सुदर्शन चौरसिया, अविनाश चौरसिया, अंकित चौरसिया,  केशव चंद्र, मुरली सहित सैकड़ो की संख्या में जनपद और क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp