Ghazipur news: मनबढ़ जीजा ने साले की चाकू घोंपकर की हत्या

On: Monday, June 3, 2024 4:09 PM

Ad



गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया में जीजा ने अपने साले की सीने और पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया। जांच में यह बात सामने आई कि हत्यारोपी के भाई की बेटी की शादी में जीजा-साले दोनों साथ में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया निवासी राजेंद्र राम की बेटी नीतू की शादी रविवार की रात हो रही थी। करीब 11 बजे राजेंद्र राम के भाई श्रीराम (40) व इनके साले व बहलोलपुर थाना जंगीपुर निवासी मिथिलेश उर्फ गुड्डू (35) शादी में आए थे। आरोप है कि श्रीराम और मिथिलेश साथ में अपने घर के सामने शराब पी रहे थे।  इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हो गई। जिसपर श्रीराम घर में गया और चाकू लेकर आया, फिर मिथिलेश उर्फ गुड्डू के सीने और पेट में चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया। ऐसे में मौके पर भगदड़ मच गई। मौजूद लोग घायल मिथिलेश उर्फ गुड्डू को आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।  परिजन मृतक के शव को लाकर श्रीराम के घर पर रख दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। जहां मृतक मिथिलेश उर्फ गुड्डू के साले सुंदर कुमार निवासी बुजुर्गा थाना कोतवाली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली। शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp