*गाजीपुर*
*मरदह थाना के पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे के मऊ जिले के बार्डर के पास स्थित नखतपुर अंडर पास के नीचे से पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध रूप से जा रहे दो युवकों को मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी ने शक के आधार पर पुलिस के साथ घेराबंदी कर उनकी तलाशी ली तो दोनो के पास से दो 315 बोर का तमंचा दो कारतूस ,दो मोबाइल सेट बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शुभम गुप्ता निवासी धर्मसीरपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ ,दिलीप राजभर निवासी कमालपुर छोटी सेमरी थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। मरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय ने बताया को गिरफ्तार दोनो आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दोनो के विरुद्ध मऊ जनपद के रानीपुर थाने में पूर्व में आपराधिक मुकदमे दर्ज है ।*
Ghazipur news: मरदह दो शातिर तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार,भेजा जेल मटेहु चौकी प्रभारी को मिली सफलता
By Rahul Patel
On: Saturday, May 11, 2024 2:44 PM

---Advertisement---