मरदह।थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के बस स्टैंड स्थित एक दुकानदार को मनबढ़ किस्म के दबंगो ने मामूली विवाद को लाठी डंडे,लोहे के राड,हाकी से मारकर लहूलूहान करके अधमरा स्थिति में छोड़ मौके से फरार हो गए।मालूम हो कि कन्हैया मद्धेशिया व दीपक चौरसिया दोनों पड़ोसियों में कई दिनों से भूमि विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है।इसी दौरान बुधवार को कन्हैया मद्धेशिया का दूसरे नंबर का पुत्र सुजीत मद्धेशिया जो कपड़े का दुकानदार है वह अपने को घर के बाहर खड़ा था कि सुनियोजित तरीके से चार की संख्या में लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर मरणासन्न स्थिति में छोड़ फरार हो गए।बीच सड़क दिनदहाड़े हुए थाने से महज़ चार सौ मीटर दूरी पर वारदात के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया था।घंटों तक मरदह-कासीमाबाद मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।पास पड़ोस व परिजनों की मदद से घायल व मरणासन्न अवस्था में 28 वर्षीय सुजीत मद्धेशिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।इस संबंध थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पीड़ित के तहरीर पर
कस्बे के दीपक चौरसिया,वैभव चौरसिया,अमन चौरसिया, लल्लन यादव खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Ghazipur news: मरदह मनबढ़ दबंगों के हौसले बुलंद मामूली विवाद को लेकर किया मारपीट हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज
By Rahul Patel
On: Thursday, August 22, 2024 7:01 AM
">






