Ghazipur news: मुहम्मदाबाद एआरपी दिनेश कुमार के ऊपर बैठी जांच में आया नया मोड़

On: Thursday, December 5, 2024 12:07 AM
---Advertisement---



*गाजीपुर*। बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा विगत 11 सितंबर को शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद में कार्यरत एआरपी दिनेश कुमार के ऊपर बैठी जांच आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इस बात का खुलासा बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित जांच अधिकारी मिनहाज आलम (खंड शिक्षा पदाधिकारी सदर) ने किया है‌। उन्होंने बताया कि कुछ जरूरी कागजात अभी खंड शिक्षा कार्यालय मुहम्मदाबाद द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद को पत्र लिखा गया है। ज्ञात हो कि विगत 31 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद दीनानाथ साहनी ने बीएसए गाजीपुर को पत्र लिखकर बताया था कि एआरपी दिनेश कुमार बिना सूचना के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित हुआ। एआरपी दिनेश कुमार के द्वारा शिक्षक गरिमा के विपरीत एवं कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कृत्य किए जा रहे हैं। एआरपी दिनेश कुमार विभागीय उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हैं। लिहाजा इनके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी सदर ने अक्टूबर माह में ही पत्र लिखकर साक्ष्य कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद को पत्र लिखा था। दो माह बीतने के बाद भी बीईओ मुहम्मदाबाद के रुचि न लेने से अभी भी जांच रुकी हुई है। अब देखना है की जांच कब पूरी होती है। बीआरसी मुहम्मदाबाद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जांच बैठने के बाद एआरपी दिनेश कुमार का बीआरसी पर आना जाना बिलकुल ही बंद हो गया है जो पहले कभी हमेशा आते जाते थे।

1} *वर्ज़न*
*बोले मिन्हाज आलम*( खंड शिक्षा अधिकारी सदर)

“एआरपी दिनेश कुमार ने अपना पक्ष लिखित रूप से दे दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद को साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा गया है।”

2} *वर्ज़न*
*बोले दीनानाथ साहनी*(खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद)
“एआरपी दिनेश कुमार के जांच के संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी सदर का पत्र प्राप्त हो चुका है और दिनांक 5 दिसंबर 2024 को उपस्थिति पंजिका, फोटोग्राफ एवं अन्य आवश्यक कागजात बीईओ नगर को भेजा जाएगा।”

*कौन है एआरपी दिनेश कुमार*
दिनेश कुमार वर्तमान में एआरपी (सामाजिक विषय) के पद पर हैं। जो उच्च प्राथमिक विद्यालय नवपुरा मुहम्मदाबाद में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp