*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई, रसोई कक्ष, पठन पाठन, भोजन मेनू रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चियों के स्वास्थ्य की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद दीनानाथ साहनी से लिए और डॉक्टर से निरंतर स्वास्थ्य जांच कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बीएसए ने कक्षा में पहुंचकर बच्चियों से गणित के सवाल डिजिटल बोर्ड पर हल कराये, तथा बच्चियों से हिंदी के शब्दों को बोर्ड पर भी लिखवा कर उनके बौद्धिक अस्तर की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने परिसर में निर्माणधीन दिन भवन का भी अवलोकन किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की निरीक्षण के दरमियान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदिरा कुमारी, शिक्षिका सरिता कुमारी भारती, शिक्षण का सरिता यादव आदि उपस्थित रहे।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश
By Rahul Patel
On: Saturday, December 7, 2024 8:08 PM

---Advertisement---