Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बीएसए ने बैठाई एआरपी दिनेश कुमार के ऊपर विभागीय जांच, हड़कंप

On: Wednesday, October 2, 2024 6:52 PM


*गाजीपुर*। बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव ने मुहम्मदाबाद शिक्षा क्षेत्र में तैनात एआरपी दिनेश कुमार के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी है। जांच का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी सदर मिनहाज अहमद को दी गई है। वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। ज्ञात हो कि खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद दीनानाथ साहनी ने बीते 31 अगस्त को बीएसए को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि एआरपी दिनेश कुमार बिना सूचना अनुपस्थित रहते हैं। विभागीय नियमों की लगातार खिलाफ वर्जी करते हैं। एआरपी दिनेश कुमार की कार्यशैली विभागीय कर्मचारी आचरण के विरुद्ध है, लिहाजा इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्र को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने 11 सितंबर को एआरपी दिनेश कुमार के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी जो पूरे मुहम्मदाबाद शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मुहम्मदाबाद शिक्षा क्षेत्र में तैनात कुछ प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिनेश कुमार की कार्यशैली से अध्यापकों में रोष व्याप्त है। किसी भी प्राथमिक पहुंचने पर एआरपी दिनेश कुमार प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठ जाते हैं और अपने हिसाब से दिशा निर्देश देते हैं। जो अध्यापकों को नागवार लगता है। अब जांच के बाद ही देखना है कि एआरपी दिनेश कुमार के ऊपर क्या कार्रवाई होती है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp