Ghazipur news: मुहम्मदाबाद में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के नेतृत्व में पैदल गश्त, जनता को मिला सुरक्षा का भरोसा

On: Tuesday, November 12, 2024 8:07 PM

Ad



गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पैदल गश्त की। यह गश्त एसपी आरए अतुल सोनकर के नेतृत्व में हुई, जिसमें क्षेत्राधिकारी (CO) शेखर सेंगर, प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा, और चौकी प्रभारी लल्लनराम बिन्द भी शामिल थे। गश्त का मार्ग तहसील गोलबर से शुरू होकर बिठ्ठल मोड़, फाटक और लाठी मोड़ तक रहा।

गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। एसपी आरए अतुल सोनकर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है, ताकि लोग निश्चिंत होकर अपनी दिनचर्या को जारी रख सकें। क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर ने कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस हर संभव तरीके से लोगों की सहायता के लिए तत्पर है।

इस पैदल गश्त से लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की पहल से न केवल कानून-व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल भी बनेगा।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp