Ghazipur news: मृतक बेटे के आत्मा की शांति के नाम पर ठग तांत्रिक ने 4 लाख नकदी व 12 लाख के गहने लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

On: Monday, January 29, 2024 2:00 PM



गाजीपुर। तंत्रमंत्र के नाम पर ठग तांत्रिक ने पीडि़त व्‍यक्त्‍िा से पुत्र की आत्‍मा के शांति के नाम पर 4 लाख नकदी और 12 लाख रूपये के गहने लेकर फरार हो गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के मदनही गांव निवासी राजेश यादव ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वर्ष 2005 में दुर्घटना में पुत्र अखिलेश यादव की मौत हो गई थी। दूर के रिश्तेदार ने बताया कि छावनी लाइन में एक बाहरी व्यक्ति दवाखाना का संचालन करता है और वह झाड़-फूंक और तंत्र विद्या का काम भी करता है। वह पुत्र के दुर्घटना में मौत का कारण और निवारण बता देगा। विश्वास करके जब दवाखाना पर पहुंचा तो वहां मौलाना ने अपना नाम उत्तराखंड प्रांत के हरिद्वार जनपद के सिविल लाइन थाना के सुभाषनगर निवासी इमरान बताया। वह शहर के सुजावलपुर मुहल्ले में किराए के मकान पर रहता था। वहां कई बार बुलाकर तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर और गरीबों को खाना-खिलाने एवं चढ़ावा के नाम चार लाख नगदी ले लिया। साथ ही विश्वास में लेकर उसने कहा कि पैसा खर्च करने के बाद पुत्र की आत्मा को शांति मिल जाएगी। इस पर विश्वास करके उसे चार लाख नगदी और 12 लाख 76 हजार 300 रुपये का सोना मौलाना इमरान को दे दिया। उसने बताया कि तीन जनवरी को मदनही आकर तंत्र-मंत्र करेंगे। मौलाना को गांव ले जाने के लिए जब सुजावलपुर किराये के मकान पर पहुंचा तो वहां ताला बंद मिला। पूछताछ में पता चला कि वह दो जनवरी को ही सारा सामान लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp