Ghazipur news: रेलवे फाटक का बूम अचानक टूट कर गिरा,स्लाइडर बूम के जरिए परिचालन चालू कराया गया

On: Monday, May 13, 2024 4:29 PM
---Advertisement---



सेवराई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर रेलवे बाईपास फाटक के पास रविवार की शाम रेलवे फाटक का बूम टूट कर अचानक गिर गया। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। संयोग अच्छा रहा की कोई हताहत नहीं हुआ। आनन फानन में रेल कर्मचारियों के द्वारा स्लाइडर बूम के जरिए रेल परिचालन को चालू कराया गया।

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से पूरब हुसैनाबाद रक्सहां मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक का बूम तेज आवाज के साथ टूटकर गिर गया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। या संयोग ग्रह की फाटक खोलने का इंतजार कर रहे हैं राहगीरों पर बूम नहीं गिरा जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना से गुरेज नहीं किया जा सकता था। गेटमैन की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने आनन फानन में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। वहीं तेज हवा के कारण रेलवे फाटक के बगल में स्थित एक लोहे की गुमटी भी पलट गई। हालांकि बूम टूटने की कारण रेल परिचालन पर इसका कोई असर नहीं हुआ मौजूद गेटमैन के द्वारा स्लाइडर बूम के जरिए रेल परिचालन को सुचारू रूप से चलाया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp