Ghazipur news: लूट के माल व असलहे संग तीन अभियुक्त को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: Friday, September 20, 2024 2:31 PM

Ad




गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस टीम ने तीन अन्तर्जनपदीय लूटेरों को लूट के रुपयों व अवैध असलहे संग गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम को यह सफलता मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार समय 03.25 बजे उचाडीह चौराहे से अभियुक्त नितेश राजभर पुत्र जयराम राजभर निवासी ग्राम उच्चाडीह थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर, निकेतन बाबू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम जैन मुहल्ला जसवन्त नगर थाना जसवन्त नगर जिला इटावा तथा आकाश कुमार धुरिया पुत्र सूरज कुमार धुरिया निवासी ग्राम मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को  गिरफ्तार कर लिया। दौराने गिरफ्तार उनके पास से लूट/छिनैती का 1210/-रुपये व एक मोबाईल एम आई ए2 तथा जामा तलाशी से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
थाने पर दर्ज मुकदमें में, बरामदगी के आधार पर धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षकत्रय शहीर सिद्दीकी, दयाराम मौर्य व सुरेश कुमार मिश्रा तथा मुख्य आरक्षी शिवमनी सेन और आरक्षी भीम भारती, अजीत, आशीर्वाद व सत्यम कुमार थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp