Ghazipur news: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने भांवरकोल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उतार मार्ग की सुरक्षा जांची

On: Saturday, March 23, 2024 8:29 AM






भांवरकोल। पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह ने शनिवार को अपराह्न  थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उतार के मुख्य मार्ग के पास निरीक्षण किया।  इस मौके पर  अस्थाई पिकेट के बावत जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष को तत्काल को स्थाई पिकेट के गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने यहा तत्काल स्थाई पिकेट बनाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के अन्य जिलों से एक्सप्रेस वे से आने वाले  प्रत्येक वाहनों की सघनता से जांच की जाए। जिससे पशुतस्करी एवं शराब तस्करी पर पुरी तरह से रोक लग सके। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अशांन्ती  फैलाने वाले लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूर्व प्राथमिक विद्यालय पखनपुरा का निरीक्षण किया जहां पर  लोकसभा चुनाव के दौरान कुल आठ बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने इस  पंचायत के सभी सामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस इलाके में बाहरी बदमाशों की घुसपैठ  रोकने के लिए पूरी सतर्कता से चेकिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस को पूरी तरह संवेदनशील बनी रहे ताकि ऐसे अवसर पर किसी भी अपराधी या बाहरी बदमाशों की घुसपैठ और पूरी तरह रोक लगाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता क्षम्य  नहीं होगी और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम  मुहमदाबाद मनोज कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp