Ghazipur News: शालीन व्यवहार से इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय निभा रहे खाकी की जिम्मेदारी

On: Tuesday, August 29, 2023 4:59 PM
---Advertisement---

अमित उपाध्याय ब्यूरो रिपोर्ट



*थाने से खुश होकर निकलते हैं फरियादी*

*गाजीपुर।* मैनेजमेंट में माहिर शादियाबाद इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय एसपी ओमवीर सिंह के अरमानों को चार चांद लगा रहे हैं। शादियाबाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की दिशा में इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय ने कमर कस ली है।
सुबह दस बजे से ही थाना में बैठकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनते हैं और को फरियादी के सामने ही काम को खत्म कर अवगत कराने का भी फ़रमान सुनाते हैं। इंस्पेक्टर की इस कार्यों से स्थानीय लोगों में उनकी प्रशंसा हो रही है। इंस्पेक्टर ने थाने पर तैनात स्टाफ व पुलिस कर्मियों से स्पष्ट रूप से कह रखा है कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को धैर्य पूर्वक सुनकर शालीनता से फरियादी को संतुष्ट करने का प्रयास करें और कोई भी निराश होकर थाने से न लौटे।
शालीन व्यवहार के इंस्पेक्टर पाकर थाना क्षेत्र जनता अपने आप को कृतज्ञ मान रही है और फरियादी भी अपनी समस्याओं को लेकर शादियाबाद पहुंच रहे हैं। इन छोटी बातों व बदलाव से आम जनता में पुलिस की छवि बदल रही है। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय के व्यवहार से आम जनता ही नहीं बल्कि उनका स्टाफ भी काफी प्रसन्न रहता है। इस गर्मी के बीच फरियादियों को गर्मी से बेहाल न होना पड़े इसलिए थाना में स्थित एसी कक्ष में कुर्सी पर बैठाकर इंस्पेक्टर सुनवाई करते हैं।



*एसओ सत्येन्द्र कुमार राय नंदगंज थाने में जब तैनात थे तब अवैध शराब माफियाओं की तोड़ दी थी कमर-*


इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय ने पूर्व में जब नंदगंज थाने की कमान संभाल रहे थे तभी अवैध शराब बनाने वालों पर एक मुहिम चलाकर कईयो को हवालात पहुंचाये थे। थाना क्षेत्र के ढ़ेलवा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कमलेश बिंद समेत ग्रामीण आज भी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय की प्रशंसा करते हैं।



*इंस्पेक्टर ने भांवरकोल में अपराधियों समेत गौ तस्करों पर किया था बड़ी कार्यवाही-*



इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार राय ने पूर्व में भांवरकोल थाना का कमान संभाल चुके हैं। तभी गौ तस्करों पर काफी अंकुश लगाये थे। इंस्पेक्टर ने अपने कार्यकाल में भांवरकोल थाना को भी काफी अच्छा बना दिये है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp