एसओ संतोष कुमार की तेज़ तर्रार एसओ में होती है गिनती
गाजीपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर के मठ मंदिर, देवस्थान तथा आस्था,अराधना, शिक्षा ग्रहण जैसे स्थान आश्रम आदि पर पहुंचकर संत पुजारियों, पुरोहितो, गुरूजनो का चरण वंदन किया। इसी क्रम में करंडा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने थाना क्षेत्र के तुलसीपुर दीनापुर स्थित त्रिकालदर्शी अन्तर्यामी शिवपूजन बाबा का आशिर्वाद लिया। वहीं करंडा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगाया गया सुरक्षा व्यवस्था को देखकर जनता ने खूब तारीफ किया।
Ghazipur news: शिवपूजन बाबा का एसओ करंडा संतोष कुमार ने लिया आशिर्वाद
By Rahul Patel
On: Sunday, July 21, 2024 3:58 PM

