Ghazipur news: सेवराई अधिवक्ताओं ने सरकार, राजस्व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया

On: Tuesday, June 25, 2024 4:20 PM

Ad




सेवराई। स्थानीय तहसील परिसर में तहसील बार एसोसिएशन चौराहे के अध्यक्ष अजय राय एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन व सरकार व राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की गई।

यह कहा गया कि घटना के संबंध में 6 दिन बीत जाने के बाद राजस्व अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रहा है। यह भी निर्णय लिया गया कि महोदय मांगे पूरी नहीं की गई तो अधिवक्ता धरना पर बैठेंगे। अध्यक्ष के तरफ से सिविल बार, कलेक्टर बार व सेंट्रल बार गाजीपुर का समर्थन किया गया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से घटना के संबंध में संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया गया।

गौरतलब हो कि बीते 6 दिन पूर्व एक अधिवक्ता के द्वारा विषम परिस्थितियों में एक लेखपाल के सरकारी आवास पर जाकर सोच के लिए आग्रह किया गया। आरोप है कि लेखपाल के द्वारा अधिवक्ता को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा गया है। जबकि मामले में लेखपाल के द्वारा अधिवक्ता पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। दोनों ही पक्षों के द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है।

अधिवक्ताओं की मांग है कि आरोपी लेखपालों को सेवराई तहसील से स्थानांतरण किया जाए। अधिवक्ताओं के द्वारा घटना की बाद से ही न्याययिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे तहसील आने वाले फरियादियों को काफी परेशानियां व अपने कार्यों के निस्तारण के लिए जद्दोजहद उठानी पड़ रही है। इस बाबत एसडीएम संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले में जांच के लिए तहसीलदार सेवराई राम जी को नामित किया गया है जल्द मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा।

इस मौके पर सचिव पारस राम, उपाध्यक्ष अय्याज अहमद खान, राजेश प्रसाद, सुमन्त सिंह कुशवाहा, उमेश प्रताप सिंह, लल्लन प्रसाद, शाहनवाज, मृत्युंजय सिंह, ओम प्रकाश, रामसेवक राम अशोक सिंह, शाहजहां आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp