Ghazipur news: सेवराई तहसील में कार्य ठप होने को लेकर वादकारी उत्थान समिति द्वारा न्याय यात्रा निकाल एसडीएम को सौंपा पत्रक

On: Sunday, July 7, 2024 2:36 PM
---Advertisement---



सेवराई। वादकारी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के सचिव अश्वनी कुमार राय के द्वारा तहसील सेवराई में महिनो से न्यायिक कार्य ठप होने के मामले में एसडीएम को पत्र सौंपा गया।
उन्होंने एसडीएम को दिए गए पत्रक में बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल की दशा में बादकारियो को सीधे सुनकर वाद का निपटारा किया जाए। सप्ताह में प्रत्येक दिन न्यायिक कार्य किया जाए लेखपालों की मनमानी व भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। साथी तहसील कर्मियों की मनमानी पर रोक लगे। साथ ही उन्होंने तहसील परिसर में शौचालय व पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए भी कहा। वादकारी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के सचिव अश्विनी कुमार राय ने तहसील परिसर में सदस्यों के साथ न्याय यात्रा निकालते हुए अपने उद्बोधन में कहाकि महिनो से न्यायिक कार्य ठप है। जिससे गरीब जनता न्याय की आस में दर दर की ठोकरे खा रही है। प्रथम चरण के कार्य योजना के दौरान हम लोगों ने तहसील कर्मचारियों से न्याय की भीख मांगी है। आरोप लगाया कि यहां अवांछित गतिविधियों में लिप्त होकर गैर कानूनी तरीके से न्यायिक कार्य ठप किया गया है। बताया कि कुछ कर्मचारी और कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा आपस में झगड़ा फसाद करके न्यायिक कार्य को ठप किया जाता है। अगर हमारी मांगे एक सप्ताह की भीतर पूरी नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे और सत्याग्रह करने पर बाध्य होंगे।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुकरात पासवान धर्मेंद्र यादव अंजनी राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp