Ghazipur news: सेवराई संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 82 प्रार्थना पत्रों में 11का निस्तारण

On: Saturday, July 6, 2024 12:18 PM

गाजीपुर। सेवराई तहसील परिसर में एसडीएम संजय यादव के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव से आए फरियादियों के द्वारा कुल 82 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष अन्य प्रार्थना पत्रों के निर्धारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया गया है। वही तहसील दिवस के मौके पर सेवराई के किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि एक एएनएम के द्वारा रिटायरमेंट के बावजूद दिलदारनगर स्थित सरकारी भवन में हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है। कई बार संबंधित उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई निर्धारण नहीं हुआ है जबकि कागजी तौर पर उसे केंद्र पर किसी अन्य महिला कर्मचारी की तैनाती की गई है। भतौरा गांव निवासी संजय ठाकुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत किया कि गांव की ही एक व्यक्ति के द्वारा चकरोड पर मिट्टी फेंक कर अवरोध उत्पन्न किया गया है जिससे बरसात का पानी बीच सड़क पर इकट्ठा हो जाता है। इस मामले में एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि आज तहसील दिवस के मौके पर मिले आवेदन पत्रों में 11 का निस्तारण किया गया है शेष मामले के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया गया है।
इस मौके पर नवागत तहसीलदार सुनील कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, खादपूर्ति अधिकारी मोहम्मद मोहिद खान, सीडीपीओ अरुण दुबे, गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा,एस ओ रेवतीपुर,एस ओ नगसर संतोष राय आदि अधिकारी कर्मचारी एवं लेखपाल मौजूद रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp