Ghazipur news:  स्कूल जा रही छात्रा के साथ गाली-गलौज व जान-माल की धमकी

On: Friday, May 10, 2024 3:43 PM

Ad


सेवराई। (गाजीपुर): घर से स्कूल जा रही छात्रा का रास्ता रोककर गांव के ही युवक ने गाली गलौज कर दी। इसके बाद पिता उलाहना देने पहुंचा तो आरोपी व उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरु कर दी।
एक गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वं मुखलाल ने बताया कि उसकी पुत्री प्रियंका कुमारी कक्षा 10 की छात्रा है सुबह करीब 7 बजे भतौरा गांव स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर में अपने स्कूल पढ़ने जा रही थी। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अमित उर्फ काजू पुत्र रामाकान्त राजभर ने उसकी बेटी का रास्ता रोक लिया और अभद्रता सहित गाली गलौज कर दी। यह देखकर राहगीर एकत्र हो गए और उनके ललकारने पर आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद विद्यालय से घर आकर पुत्री ने अपने साथ हुई गाली गलौज की जानकारी परिजनों को दी तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने पर आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचा तो आरोपी  व उसके परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज की और मारने के लिए दौड़े। इसके साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp