Ghazipur News: स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर को मिला केंद्र सरकार से शोध प्रोजेक्ट

On: Wednesday, August 30, 2023 11:41 AM
---Advertisement---

पत्रकार राहुल पटेल


प्रोजेक्ट एवं सेमिनार लाने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया जाएगा सम्मान


गाजीपुर। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) की ओर से स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर को शोध प्रोजेक्ट मिला हैं। आईसीएसएसआर द्वारा आनलाईन इसकी सूचना जारी की गई है।

प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि घोषित परिणामों में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर को प्रोजेक्ट समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० रुचि मूर्ति सिंह को मिला है। वह “कमजोर वर्गों पर सुकन्या समृद्धि योजना के प्रभाव का आकलन : उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के सन्दर्भ एक अध्ययन” शीर्षक पर शोध  करेंगी। केंद्र सरकार ने बेटियों के नाम पर निवेश को प्रोत्साहित कर, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है, जिसमें 15 साल तक निवेश करके बच्चियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए फण्ड एकत्रित किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत की थी।

प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने डॉ० रुचि मूर्ति सिंह को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शोध के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत सरकार एवं अन्य सभी शोध परियोजनाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। इस शोध परियोजना में सुकन्या समृद्धि योजना के प्रभाव का आकलन पर केंद्रित शोध कार्य होगा। इससे सुकन्या समृद्धि योजना के प्रभाव का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। अपने बधाई संदेश में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से प्रोजेक्ट एवं सेमिनार हेतु फण्ड लाने वाले प्रत्येक शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।महाविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रोफ० (डॉ०) एस० डी० सिंह, प्रोफ० (डॉ०) एस० एन० सिंह, प्रोफ० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० रामदुलारे, डॉ० हरेन्द्र सिंह, डॉ० पियूष कांत सिंह, डॉ० मनोज कुमार मिश्र, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव इत्यादि ने खुशी जताई और बधाईयां दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp