Ghazipur news: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान में शत प्रतिशत सबकी भागीदारी अहम- मनोज कुमार पाठक

On: Tuesday, April 30, 2024 3:28 PM


भांवरकोल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने  क्षेत्र  के एस0एम0 एम0 नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर एसडीम मनोज कुमार पाठक ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत सबकी भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा कि आप अपने मत का नैतिकता के आधार पर वोट करें, किसी के बहकावे में ना आएं, बिल्कुल भयमुक्त होकर मतदान करें। एक जून को एक त्योहार के रूप में मनाते हुए अपने बूथ पर वोट डालने जाएं और अपने आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करके मत डालने के लिए ले जाएं। जो अच्छा प्रत्याशी लगे उसे अपना मत दें, इसके लिए आपको कोई बाध्य नहीं करेगा। अगर कोई भी प्रत्याशी अच्छा न लगे तो इसके लिए नोटा पर मत दें। उन्होंने  उपस्थित लोगों से कहा कि अपना मत किसी के बहकावे, डराने धमकाने या किसी भी प्रलोभन में आकर न दें। यदि कोई व्यक्ति पैसा, शराब, साड़ी व अन्य प्रलोभन देते समय पकड़ा जाता है, तो देने एवं लेने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति जाति व धर्म के खिलाफ लोगों के मन मे भय एवं दंगे के उद्देश्य से निर्वाचन मे कोई विघ्न डालता है तो इसकी जानकारी पुलिस को तत्काल  दे सकते है। इस मौके पर  एन सी सी प्रभारी व कैप्टन सकील अहमद की अगुवाई में एन सी सी कैडरों ने मार्च पास्ट किया तथा ससम्मान अतिथियों को कार्ययक्रम स्थल तक लेकर गए। अन्त में उपस्थित समस्त शिक्षकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। तत्पश्चात एसडीएम के नेतृत्व में  कालेज से ही सौ से अधिक बाइक रैली भी निकाली गई। जो पातालगंगा चट्टी से होते हुए मच्छटी पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में बाईक रैली में चौंकी इंचार्ज ओंमवीर सिंह,समस्त आरक्षी, मु0 आलीम हुसैन, जयनारायन उपाध्याय, राहुल अग्रवाल, सलाहुद्दीन राजेश, रामाशंकर, शशिभूषण, रत्नाकर, अश्वनी, अमित, दिनेश, दिग्विजय, अशोक, संजय, मोज़म्मिल, आरजू बेगम, अकील, कमरान, त्रिलोचना, चेतना इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिका व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानचार्य सेराज अहमद ने किया तथा सफल संचालन बरिष्ठ शिक्षक मुहम्मद आलिम हुसैन ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp
Notifications Powered By Aplu