Ghazipur news: स्व चंद्रशेखर जी पूर्व स्मारक महाविद्यालय में छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई

On: Friday, May 10, 2024 3:45 PM

Ad


सेवराई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्व चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा में आगामी लोक सभा के चुनाव में मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए  छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय के मुख्य लिपिक सूर्य प्रकाश “बिट्टू” ने कहा कि मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है। देश में अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिला है हमें यह फर्ज पूरी तरह ईमानदारी व निष्पक्षता से निभाना चाहिए। आपका एक मत देश के विकास में हम योगदान दे सकता है। लोकतंत्र के इस महापूर्व में हम सभी को भागीदारी करना चाहिए। निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में हमें सहयोग करना चाहिए। राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता शशांक राय ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाया कि, “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” इस अवसर पर डॉ तेज नारायण राय, डॉ हेमंत शुक्ला,देवेंद्र कुमार राय, विनोद कुमार ओझा,भूपेंद्र सिंह, गजाधर सिंह,संजीव उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार, कौशलेंद्र त्रिपाठी,सुनील यादव,मनोज पासवान मौजूद रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp