नन्दगंज । विद्युत केन्द्र पहाड़पुर के अन्तर्गत नैसारा गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन का सीमेंटेड खम्भा विगत एक वर्ष से जड़ से टूटकर टेढ़ा होकर खींचे गये तारों के सहारे लटका हुआ है। उसके टूटकर गिरने से भयंकर हादसा हो सकता है। नैसारा ग्रामवासियों के अनुसार 11 हजार वोल्ट का सीमेंटेड खम्भा विगत एक वर्ष से जड़ से टूटकर तिरछा लटका हुआ है। इसे किसी ट्रक वाले ने बैक करते हुए धक्का लगने से टूट गया था। इस टूटे हुए खम्भें को पहाड़पुर विद्युत केन्द्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनेकों बार बताया गया। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उस खम्भें के पास से लोगो का आवागमन भी होता है। कभी भी खम्भा टूटकर गिरने से भयावह दुर्घटना हो सकती है। गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए टूटा खम्भा बदलने की मांग की है।
Ghazipur news: नंदगंज टूटकर लटका बिजली का खम्भा बना दहशत का कारण
By Rahul Patel
On: Saturday, December 21, 2024 10:23 PM

---Advertisement---